भोपाल। बसपा के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने की तैयारी कर ली है। इस माह के अंत तक प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी की है। सबसे पहले उन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे, जहां पिछले चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार अच्छी स्थिति में थे।
उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे कुछ जिलों की सीटों के लिए हो सकते हैं प्रत्याशी घोषित
खासकर उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे कुछ जिलों की विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा भी अगस्त या सितंबर में कराने की तैयारी है। भोपाल या ओरछा में यह सभा होगी, जिसमें प्रदेशभर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। बता दें कि बसपा ने सात सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर प्रत्याशी उतारने में बढ़त बना ली है।
एक दौर की चर्चा पिछले माह लखनऊ में हो चुकी
लगभग 15 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा जल्दी
पार्टी सूत्रों ने बताया कि लगभग 15 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा इस माह अंत तक करने की तैयारी है। प्रत्याशी चयन में विधानसभा क्षेत्र में जातिगत समीकरणों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सपा प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह ने कहा कि जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा का दिन व जगह निर्धारित हो जाएगी।
2003 में चुने गए थे सबसे अधिक छह विधायक
सपा का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2003 के मप्र विधानसभा चुनाव में था। तब पार्टी के छह विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा में पहुंचे थे। बाद में एक और विधायक ने सपा की सदस्यता ली और एक उप चुनाव जीतकर आए। इस तरह आठ सदस्य हो गए थे। 1998 के चुनाव में चार विधायक चुने गए थे। मौजूदा विधानसभा में सिर्फ राजेश शुक्ला सपा से जीत कर आए थे जिन्होंने बाद में भाजपा की सदस्यता ले ली थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.