भोपाल। मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों से प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर चुकी आम आदमी पार्टी सितंबर के पहले पखवाड़े में कुछ सीटों पर प्रत्याशी घोषित करेगी, जो नेता टिकट की मांग कर रहे हैं, 15 अगस्त के बाद पार्टी उनका सर्वे कराएगी।
सर्वे में बताई जाएगी स्थिति
सर्वे में जनता में उनकी छवि और क्षेत्र में उनकी स्थिति बताएगी। उसी के आधार पर पार्टी टिकट देगी। चुनाव को देखते हुए पार्टी ने प्रदेश में बदलाव यात्रा प्रारंभ कर दी है। आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल अब तक 120 विधानसभा सीटों का भ्रमण कर चुकी हैं।
बदलाव यात्रा शुरू की आप पार्टी
आप पार्टी ने बदलाव यात्रा शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत रैलियां निकाली जा रही हैं, जिनमें जनता से बदलाव की अपील की जा रही है। जनता को बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में क्या चल रहा है और आप सरकार ने दिल्ली और पंजाब में जनता की जिंदगी को कैसे बेहतर बनाया है।
जीतने वाले चेहरों की भी तलाश
विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर प्रदेश अध्यक्ष स्थानीय समीकरण समझ रही हैं और जीतने वाले चेहरों को भी तलाश रही हैं। अग्रवाल कहती हैं कि कुछ सीटों पर सितंबर में प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। हम स्थानीय मुद्दों को लेकर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.