इस साल देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, 15 अगस्त के दिन हर साल प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हैं, इसी दिन लाल किला परिसर के अंदर परेड का भी आयोजन किया जाता है, इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं, परेड से पहले आज फुल ड्रेस रिहर्सल है, जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली में कई सड़कों को बंद कर दिया गया है, वहीं, कुछ रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया है, दिल्ली पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, दिल्ली में आज यानि शनिवार को कुल 8 सड़कें प्रभावित रहेंगी।नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एस.पी. मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक, निषाद राज मार्ग, एस्प्लनेड रोड, राजघाट से ISBT आउटर रिंग रोड और ISBT से IP फ्लाईओवर पर डायवर्जन रहेगा, यह सड़कें शनिवार को सुबह 11 बजे तक की बंद की जाएंगी, प्रभावित मार्गों पर दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) की बस सेवाएं भी बंद रहेंगी, बस इस रूट के बजाए वैकल्पिक मार्ग पर चलेंगी, इसके अलावा शनिवार को सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन से वजीराबाद और सराय काले खान से लेकर महाराणा प्रताप मार्ग तक के मार्गों पर ट्रकों की भी एंट्री बंद रहेगी, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी के अनुसार लोग अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कौटिल्य मार्ग, पार्क स्ट्रीट और रानी झांसी सड़क का इस्तेमाल कर सकते हैं, 15 अगस्त के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने भी मेट्रो टाइमिंग में हुए बदलावों को लेकर एक सूचना जारी की है, DMRC ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन ट्रेन सर्विस सुबह 5 बजे से सभी मार्गों पर शुरू हो जाएगी ताकि लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित हो सके, लेकिन, उन्होंने बताया सुबह 6 बजे तक ट्रेन 30 मिनट के अंतर पर मिलेगी, मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग सुविधा बंद रखी जाएगी।