उज्जैन : जमीन विवाद को लेकर पंवासा थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यावर में दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर तलवार व लाठी से हमला कर दिया। जिससे चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर केस दर्ज किए है।
जमीन को लेकर विवाद
पुलिस ने बताया कि ग्राम ब्यावर निवासी एहसान पटेल का गांव के ही रईस पटेल व उसके परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में था। चार दिन पूर्व ही एहसान के पक्ष में फैसला आया है। जिस पर गुरुवार को वह अपनी जमीन पर लकडी पटक रहा था।
उसी दौरान रईस, सादिक, बशीर, पिंटू, आजाद, असगर सहित अन्य ने तलावार व लाठी से हमला कर दिया। जिससे एहसान व उसका भतीजा तौफिक घायल हो गए। वहीं एहसान के स्वजन ने भी हमला कर दिया। जिससे रईस व सादिक भी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किए है।
बदमाश ने बुजुर्ग पर चाकू से किया हमला
बिरलाग्राम लोहे के पुल पर गुरुवार की शाम को एक आदतन बदमाश ने बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया, जिसको उपचार के लिए जनसेवा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।
बिरलाग्राम लोहे के पुल पर स्थित नागदेवता मंदिर के सामने रहने वाले शंकरलाल पर उसके पड़ोसी धर्मेन्द्र चौहान ने गुरुवार की शाम को चाकुओं से हमला कर दिया। हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। घटना के बाद से आरोपित फरार है, जबकि घायल शंकर को उपचार के लिए जनसेवा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिरलाग्राम पुलिस थाने की प्रभारी टीआइ योगिता उपाध्याय ने आरोपित धर्मेन्द्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.