फिल्म ओह माय गॉड (OMG-2) की कास्ट को महाकाल मंदिर के पुजारियों ने लीगल नोटिस भेजा है। उनका कहना है कि फिल्म में भगवान शिव का रूप गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्हें बाजार में दुकान से कचोरी खरीदते हुए बताया गया है। यह भगवान शिव के श्रद्धालुओं को आहत करने वाला है।OMG-2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होना है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है। यानी इसे 18 साल से कम आयु के लोग नहीं देख पाएंगे। इस पर महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस फिल्म में अश्लील सीन हैं। महाकाल मंदिर के साथ इस तरह के दृश्य स्वीकार्य नहीं हैं।ये नोटिस फिल्म निर्देशक अमित राय, निर्माता विपुल शाह व चंद्रप्रकाश द्विवेदी, एक्टर अक्षय कुमार और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून कुमार जोशी को भेजा गया है। अखिल भारतीय पुजारी महासंघ की ओर से हाईकोर्ट के वकील अभिलाष व्यास ने नोटिस भेजा है।7 अगस्त को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि लेटर मिलने के 24 घंटे के अंदर अपमानजनक दृश्यों को हटाया जाए। सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। ऐसा न करने की स्थिति में फिल्म को दिए गए सर्टिफिकेट को निरस्त करने के लिए आवेदन करेंगे। धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज कराएंगे और उज्जैन में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के लिए मांग करेंगे।पं. महेश शर्मा ने कहा, इस फिल्म (OMG 2) में भगवान शिव के गलत चित्रण से उनके भक्तों की भावनाएं आहत होंगी। इसकी रिलीज सनातनियों पर गलत प्रभाव डाल सकती है। किसी भी प्रकार से मंदिर का अपमान किसी भी व्यक्ति द्वारा किया जाता है तो उसे लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल रोका जाना जरूरी है।फिल्म की कहानी मंदिरों के शहर उज्जैन में रहने वाले भगवान शिव के परम भक्त कांति शरण मुद्गल के इर्द-गिर्द बुनी गई है। जीवन की मुश्किल परिस्थितियों में कांति के सामने भगवान प्रकट होते हैं और उसके जीवन में आने वाली चुनौतियों को हल करने में उसकी मदद करते हैं।सेक्स एजुकेशन जैसे बोल्ड सब्जेक्ट पर बेस्ड इस फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म 2012 में रिलीज परेश रावल और अक्षय कुमार स्टार ‘OMG’ का सीक्वल है। इस फिल्म में अक्षय ने श्रीकृष्ण का रोल प्ले किया था।