ग्वालियर। राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई ग्वालियर की अंजू के परिवार से पूरे गांव ने दूरी बना ली है। भिवाड़ी छोड़कर उसका भाई पिता के पास ग्वालियर स्थित बोना गांव आ गया है। वह इस मामले के चलते ड्यूटी भी नहीं जा पा रहा है, क्योंकि जिस कंपनी में वह काम करता है, उसके सुपरवाइजर ने उससे कह दिया है कि मामला शांत हो जाने के बाद ही वह ड्यूटी पर आए।
ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बोना गांव की अंजू पति अरविंद और दो बच्चों के साथ भिवाड़ी स्थित टेरा एलीगेंस सोसायटी में रह रही थी। फेसबुक पर उसकी पाकिस्तान में रहने वाले नसरुल्लाह से करीब तीन साल से दोस्ती थी। उसी से मिलने के लिए 21 जुलाई को वह भिवाड़ी से पाकिस्तान चली गई थी। उसने नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया, वहां उसे फ्लैट सहित कई उपहार मिले।
अंजू को गांव में नहीं घुसने देंगे
अंजू के भाई डेविड का कहना है कि उनकी गर्भवती पत्नी फरीदाबाद में है। डेविड भिवाड़ी में होंडा कंपनी में क्वालिटी विभाग में काम करते हैं। गांव वाले अंजू की वजह से उसके पूरे परिवार के खिलाफ हो गए हैं। इनका कहना है कि अंजू भारत लौटेगी या नहीं हमें नहीं पता। अंजू का वीजा बढ़ाने की खबर सामने आ रही है। अंजू भारत आती भी है तो उसे गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.