धार। शहर में एक चलती बाइक में आग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। इस दौरान एक सिरफिरा युवक जलती बाइक से बीड़ी जलाने लगा साथ ही बाइक पर बैठकर करतब दिखा रहा था। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे वहां से भगाया। गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया।
मांडू रोड पर लगी आग
शनिवार को मांडू रोड पर चलती हुई बाइक में अचानक से आग लग गई। ऐसे में बाइक चालक ने सड़क पर बाइक खड़ी कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तुरंत दमकल वाहन पहुंचा और करीब 10 मिनट में आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार राजोद का रहवासी ईश्वर दायमा अपने परिचित की बाइक लेकर अपने दोस्त के रूम पर जा रहा था। इस दौरान कन्या महाविद्यालय के समीप चलती बाइक में आग लग गई। इस दौरान लोगों ने युवक को सूचना दी तो युवक ने तुरंत ही बाइक से उतर कर बाइक को सड़क पर खड़ी कर दी। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
सिरफिरे युवक ने दिखाए करतब
चलती बाइक में आग लग जाने से सड़क पर भीड़ लग गई। आसपास के दुकानदार और राहगीरों ने आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान एक सिरफिरा युवक आया और जलती हुई बाइक से पहले तो बीड़ी सुलगाई इसके बाद वह बाइक पर बैठकर करतब दिखाने लगे। लोगों ने सिरफिरे युवक को वहां से भगाया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.