भोपाल। उड़ीसा के राउलकेला में 21 अगस्त से सब जूनियर भारतीय पुरुष हाकी टीम का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो रहा है। इस 45 दिवसीय शिविर में मप्र राज्य हाकी अकादमी के पांच खिलाड़ियों को शामिल किया है। मप्र अकादमी के रितेंदर प्रताप सिं, आशिर आदिल खान, सोहेल अली, आतिफ खान व समी रिजवान को 19 अगस्त को शिविर में पहुंचना होगा। मप्र वर्तमान में हाई परफामेंस सेंटर भोपाल में मप्र राज्य हाकी अकादमी के मुख्य कोच ओलिंपियन समीर दाद और सहायक कोच लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। उल्लेखनीय है कि मप्र अभी हाल में ही मप्र की जूनियर टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीती थी। मप्र इस इतने खिलाडि़यों का शामिल होना प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
बहुत प्रतिभाशाली है हमारी अकादमी के खिलाड़ी
मप्र अकादमी के मुख्य कोच समीर दाद ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारी अकादमी के पांच खिलाड़ियों को राष्ट्रीय जूनियर कैंप में शामिल किया गया है। हमारी अकादमी के सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा हमारे खिलाडियों को मिला है। उम्मीद है कैंंप में भी सभी खूब मेहनत करेंगे और राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाने में सफल रहेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.