मणिपुर में एक बार फिर हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत मुख्य समाचार By Nayan Datt Last updated Aug 5, 2023 0 मणिपुर में फिर से हिंसा होने की रिपोर्टें मिल रही हैं, ऐसी रिपोर्टें मिल रही हैं कि वहां कई घरों को जला दिया गया है और तीन लोग मारे गए हैं, स्थानीय पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये घटना बिष्णुपुर ज़िले में हुई है, मरने वाले तीनों लोग बहुसंख्यक मैतेई समाज के थे, इस साल मई के महीने में जब से हिंसा शुरू हुई है वहां 180 से अधिक संख्या में लोग मारे जा चुके हैं, हज़ारों लोगों को मजबूर होकर अपना घर छोड़ना पड़ा है, मणिपुर में मैतेई समुदाय और जनजाति कुकी समाज के लोगों के बीच तनाव का माहौल है, कुकी सिविल सोसायटी ग्रुप के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हिंसा की ताज़ा घटना पर वे फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। 0 Share