‘हुनरबाज’ के सेट पर कॉमेडियन भारती सिंह की बेबी शॉवर सेरेमनी सेलिब्रेट मनोरंजन By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 फेमस कॉमेडियन भारती सिंह प्रेगनेंट है और जल्द ही मां बनने वाली हैं। आजकल वह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ टीवी शो ‘हुनरबाज’ होस्ट कर रही हैं। इस शो में करण जौहर, परिणीति चोपड़ा और मिथुन चक्रवर्ती जज हैं। शो के दौरान भारती को शो के मेकर्स ने सरप्राइज दिया और उनके लिए सेट पर ही बेबी शॉवर सेरेमनी सेलिब्रेट की गई। सेरेमनी का एक प्रोमो कलर्स ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। प्रोमो में हर्ष, भारती की आंखों पर काले रंग की पट्टी बांधकर उन्हें स्टेज पर ले जाते हैं और वहां रखे सोफे पर बैठा देते हैं। इसी बीच शो के जजेज भी स्टेज पर आ जाते हैं और अचानक से भारती के आंखों की पट्टी हटाकर उन्हें सरप्राइज देते हैं। यह सब देखकर भारती बहुत खुश हो जाती है। करण जौहर बताते हैं कि इंडिया की पहली प्रेग्नेंट एक्टर की टीवी पर गोद भराई शुरू होने जा रही है। इसके बाद परिणीती समेत सभी उन्हें बधाई देते है। भारती चैनल को शुक्रिया अदा करती हुईं कहती हैं, थैंक्यू सो मच कलर्स, मेरी इच्छा पूरी कर दी। Share