जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने बांदीपुरा में आतंकवादी हमले की निंदा की देश By Nayan Datt On Feb 12, 2022 जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को बांदीपुरा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। इस आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उपराज्यपाल ने देर रात ट्वीट किया, “मैं हमारे सुरक्षा कर्मियों पर किए गए घृणित आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं। मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) जुबैर अहमद शाह की शहीदी को सलाम करता हूं। हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे। आंसू की हर बूंद का बदला लिया जाएगा।” यह भी पढ़ें सड़क पर खड़ी थी खून से सनी लावारिस स्कूटी, अंधेरे में धब्बों… Sep 1, 2025 क्या है तेलंगाना का कालेश्वरम प्रोजेक्ट जिस पर छिड़ी सियासत,… Sep 1, 2025 सिन्हा ने मृतकों के परिजन के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर में जिले के निशात पार्क के पास एक नाका (गश्ती) दल पर ग्रेनेड फेंका, जिससे पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से एक की मौत हो गई। ए तलाश अभियान जारी है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस हमले की निंदा की है। Share