हरियाणा | सिरसा के डबवाली क्षेत्र के गांव चौटाला की भगवान श्री कृष्ण गोशाला में शुक्रवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आग लगने से गोशाला परिसर में खुले में पड़ी हजारों क्विंटल पराली जलने लगी। आगजनी की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचना शुरू हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। बाद में डबवाली के अलावा सिरसा के रानियां क्षेत्र की दमकल गाड़ियां तथा सीमावर्ती राजस्थान के हनुमानगढ़ व संगरिया से दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। करीब 10 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गोशाला के प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य दलीप कुमार ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे पराली में से धुआं उठता दिखाई दिया। गोशाला के उपर से बिजली की तारें गुजरती है। संभवत शार्टसर्किट की वजह से आग लगी है। उन्होंने बताया कि आग को बुझाने में ग्रामीणों ने भी सहयोग दिया। ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने में जुटे रहे। ग्रामीण टेंक, स्प्रे पंप और बाल्टियों से पानी भर कर आग बुझाते दिखाई दिये।