‘हीरोपंती 2’ के म्यूजिक लॉन्च पर लाइव परफॉर्मेंस करेंगे एआर रहमान मनोरंजन By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में एक बार फिर टाइगर श्रॉफ हीरोपंती करते नजर आएंगे। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के बाद इस फिल्म में टाइगर और तारा सुतारिया की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रोमांस तो भरपूर है, लेकिन बढ़िया गानों के बिना फिल्म अधूरी लगती है। ‘हीरोपंती 2’ में ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है और अब फिल्म के म्यूजिक लॉन्च पर फैंस को वह एक तोफहा देने जा रहे हैं। मतलब ये कि लॉन्च इवेंट पर एआर रहमान लाइव सिंगिंग करेंगे। यह भी पढ़ें निधन के 49 दिन बाद सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर में टोनी के रोल… Jul 12, 2025 इंसान हूं बुरा लगता है…’गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से जब 800 करोड़ी… Jul 11, 2025 खबरों की माने तो वीकेंड पर मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में एआर रहमान फिल्म के पहले गाने ‘दफाकर’ पर लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इसमें उनका साथ फिल्म के स्टार टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी देंगे। टाइगर और तारा उनके गाने की धुन पर डांस करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि लॉकडाउन के बाद यह एआर रहमान का पहला लाइव ऑन ग्राउंड परफॉर्मेंस होगा। Share