पीवी सिंधू स्विस ओपन बैडमिंटन के फाइनल में खेल By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 प्रणय पांच साल बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने 2017 में यूएस ओपन जीता था। फाइनल में सिंधू का सामना रविवार को थाईलैंड की बुसानन से होगा। पूर्व विश्व चैंपियन भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और एच एस प्रणय ने यहां स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: महिला और पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने थाईलैंड की सुपानिदा केटेथांग को 79 मिनट तक चले सेमीफाइनल में 21-18, 15-21, 21-19 से पराजित किया। प्रणय ने इंडोनेशिया के दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को 21-19, 19-21, 21-18 से हराया। प्रणय पांच साल बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने 2017 में यूएस ओपन जीता था। फाइनल में सिंधू का सामना रविवार को थाईलैंड की बुसानन से होगा। प्रणय की टक्कर हमवतन किदांबी श्रीकांत और इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी। Share