स्कूल के स्टोर रूम में लगी आग, लाखों का सामान खाक छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Mar 27, 2022 भिलाई। बीएमजी स्कूल सेक्टर-6 के स्टोर रूम में शुक्रवार की शाम को अचानक आग लग गई। शाम को पौने छह बजे डायल 112 पर इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर सेना के दमकल कर्मियों ने वहां पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में करीब दो लाख रुपये से ज्यादा का सामान जलने की आशंका जताई जा रही है।अभी तक घटना कारण अज्ञात है। यह भी पढ़ें देशभक्ति के नारों के साथ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए… Apr 24, 2025 मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के दिग्गजों से मिलेंगे… Apr 23, 2025 जिस समय स्कूल के स्टोर रूम में आग लगी। उस समय स्कूल की छुुट्टी हो चुकी थी। इसलिए वहां पर विद्यार्थी और ज्यादा स्टाफ नहीं थे। केवल स्कूल के कुछ ही कर्मचारी थे। स्टोर रूम से धुआं उठता देख डायल 112 पर फोन किया गया। जिसके बाद नगर सेना के दमकल कर्मी धनु यादव, शारदा, नरोत्तम टंडन, मोहन राव और रामनाथ कुर्रे ने वहां पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।आग बहुत ही तेजी से स्कूल के दूसरे कमरों की ओर बढ़ रहा था। जिसे दमकल कर्मियों ने बुझाया। आग को बुझाने में एक दो गाड़ी फोम व पानी का इस्तेमाल किया गया। Share