दक्षिण दिल्ली में तीन दिन तक कुछ इलाकों में बंद रहेगी वाटर सप्लाई पानी नहीं आएगा दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Feb 11, 2022 दिल्ली में मोदी मिल फ्लाईओवर के पास ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-तीन के अंदर रेलवे ट्रैक के पास 900 मिमी व्यास कालकाजी मेन पाइप लाइन में लीकेज हो गई है। इस लाइन की शुक्रवार से रविवार तक मरम्मत की जाएगी। इस कारण इस लाइन से जुड़े कई इलाकों में तीन दिन तक पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड की यह लाइन कालकाजी जलाशय में पानी पहुंचाने का कार्य करती है। इस जलाशय से जुड़े ओखला फेज-तीन, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कालोनी, ओखला सब्जी मंडी, लाजपत नगर, अमर कालोनी, ईपीडीपी, श्रीनिवासपुरी और इन इलाकों के आसपास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। Share