EOW की जांच में खुलासाः 16 साल की नौकरी में 25 करोड़ का आसामी निकला सहायक शिक्षक प्रशांत परमार, इधर नाबालिग से रेप, घटना के बाद आरोपी फरार
ग्वालियर। सहायक शिक्षक की आय से अधिक सम्पत्ति मामला में ईओडब्ल्यू की जांच में नया खुलासा हुआ है। EOW की प्रारंभिक जांच में करोड़ों का आसामी निकला सहायक शिक्षक प्रशांत परमार। लगभग 25 करोड़ की संपत्ति का ब्यौरा EOW के हाथ लगा है।
बता दें कि उनकी 16 साल की नौकरी में वेतन भत्ते को मिलाकर कुल आय 20 लाख होनी थी। EOW की पूरी जांच में आय से एक हजार गुना ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हो सकता है। कल EOW ने एक साथ आरोपी के घर, दफ्तर, कॉलेज सहित चार ठिकानों पर छापेमारी की थी। मामले में EOW की टीम जांच में जुटी है।
नाबालिग बच्ची से दुष्कर्मशहर के हजीरा इलाके के रानीपुरा में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पड़ोस का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने गिरवाई थाना क्षेत्र के इमलीनाका में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित नाबालिग बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।