इंदौर 23 मार्च दो नाबालिग भाइयों पर बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। दोनों भाई रानीपुरा स्थित अपने दादा की होटल से रुपयों का हिसाब लेकर घर आ रहे थे। बदमाशों ने दोनों भाइयों को चाकू मारने के बाद उनके पास रखें 12 हजार रुपए भी लूट लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना लिटिल फ्लावर स्कूल रोड के पास की है। 17 वर्षीय फारुक पिता हफीज और उसका चचेरा भाई जैद पिता हमीद 15 साल रानीपुरा से बाइक पर अपने घर घर की तरह आ रहे थे। रास्ते में उन्हें एक बाइक पर आए 4 बदमाशों ने घेराबंदी कर रोका और लूट की नीयत से चाकू से हमला करने लगे। दोनों भाइयों ने भागकर अपनी जान बचाई इस दौरान दोनों पर चाकू से कई वार किए। दोनों खून से लथपथ अपने घर पहुंचे यहां से परिवार के लोग पहले उन्हें निजी अस्पताल ले गए इसके बाद उन्हें एमवाय अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें
परिवार मैं चाचा शाहिद ने बताया कि उनके पिता मोहम्मद अनीस की रानीपुरा में नूरानी होटल है। यहां दोनों बच्चे जाते हैं। रात में वहां रुपए का हिसाब लेकर घर के लिए निकले थे तभी दो आरोपियों के सामने आ गए वही दो पीछे से दौड़ लगाते हुए उनके पास पहुंचे। चाचा के मुताबिक इस घटना में फारुख को हाथ पर एक चाकू लगा है जबकि जैद को चाकू से आधा दर्जन चोट के निशान है। एमआईजी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।