IT पार्क क्षेत्र के आसपास बिना अनुमति के पोस्टर लगाये गये मध्यप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 Porter pvt. Ltd. द्वारा भँवरकुआ तथा IT पार्क क्षेत्र के आसपास विभिन्न स्थानों पर दीवारों पर बिना अनुमति के पोस्टर या स्टीकर लगाये गये जिससे शहर की सुन्दरता प्रभावित होती है साथ ही साथ गंदगी भी होती है इसलिए सम्बन्धित कंपनी के इंदौर पते पर जाकर जुर्माना भरने को कहा गया जुर्माना न भरने की स्थिति में माननीय आयुक्त महोदया तथा उपायुक्त महोदया लता अग्रवाल और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री अखिलेश उपाध्याय के निर्देश पर संबंधित संस्थान के कार्यालय को ARO zone 7 की टीम के माध्यम से सील किया गया इसी तारत्म्य में आज इस कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा 50000 रु. का फाइन भरने के पश्चात सील खोल दी गई उक्त कार्यवाही में CSI अनिल सिरसिया सहायक CSi विजय यादव, पंकज शर्मा और सहायक CSi आकाश हंसारी के साथ zone 7 ARO अवीर रैवाल की टीम व ACSI अवधनारयण भी उपस्थित रहे Share