डबल स्नातक में फंसा पेंच: पदोन्नति में पात्रता नहीं मिलने से आक्रोशित हुए शिक्षक, टीचर्स ने कहा- एक ही विभाग में अलग-अलग नियम क्यों ?
रायपुर। दुर्ग संभाग के सैकड़ों शिक्षक लोक शिक्षण संचालनालय पहुंचे. छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के बैनर तले ज्ञापन सौंपा गया. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि एक ही विभाग में अलग-अलग संभाग में अलग अलग नियम क्यों है. अन्य संभाग के भांति डबल स्नातक को मान्य कर दुर्गा में भी पदोन्नति प्रक्रिया में किया जाए.
छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने बताया कि डबल स्नातक को मान्य कार पदोन्नति प्रक्रिया में शामिल करने के लिए आज लोक शिक्षण संचालक को ज्ञापन सौंपा गया है, क्योंकि एक ही विभाग में अलग अलग संभाग में अलग अलग नियम क़ानून की वजह से हम शिक्षक पदोन्नति से दूर हो जा रहे है.
साथ ही बताया कि छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षा एल्बी से उच्च वर्ग शिक्षा में विषयवार पदोन्नति में डबल स्नातक को मान्य मानकर बस्तर संभाग में पदोन्नति दिया गया है. अन्य संभाग में भी मान्य कर पदोन्नति की प्रक्रिया जारी है, लेकिन खेद का विषय है कि केवल दुर्ग संभाग में डबल स्नातक को अमान्य करते हुए विषयवार पदोन्नति प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बार बार आवेदन करने के बाद भी इस समस्या का समाधान दुर्गा संभाग में नहीं हो रहा है. इसके लिए आज लोक शिक्षण संचालक सुनील जैन के ज्ञापन सौंपते हुए समस्या से रूबरू कराया. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि सभी संभाग के अनुसार दुर्ग में भी किया जाएगा. इसके लिए वो बात करेंगे.
वहीं उठ रहे सवाल डबल स्नातक को लेकर कहा कि हम एक विषय को सरेंडर करने के लिए तैयार है. इसके लिए हमारे से शपथ पत्र भी लिया गया है. उसके बावजूद भी पदोन्नति में लाभ नहीं मिल रहा है.