रूस और यूक्रेन युद्ध: एमपी का गेहूं अब विदेशों में बिकेगा, सीएम शिवराज दिल्ली में बड़े एक्सपोर्टर्स से करेंगे मुलाकात, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी रहेंगे मौजूद
भोपाल। रूस और यूक्रेन के मध्य भयानक युद्ध के बीच एमपी के किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। मध्यप्रदेश का गेंहू विदेशों में बिकेगा। इसी कड़ी में 24 मार्च को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में देश के बड़े एक्सपोर्टर्स से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमपी का गेहूं बहुत अच्छा है। विदेश में इस वक्त गेहूं की अच्छी फी डिमांड है। रूस और यूक्रेन बड़े पैमाने पर गेहूं का इंपोर्ट करता है। युद्ध के कारण दोनों देश का कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है।
गेंहू की पकी खड़ी फसल में लगी आगरेणु अग्रवाल, धार। जिले के बगड़ी के पास मगजपुरा के किसानों की तलवाड़ा स्थित खेत में आग लग गई। इस भीषण आग से 20 बीघा की गेंहू की फसल जलकर राख हो गई है। आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताई जा रही है। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए बड़ी मशक्कत की। सूचना फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और किसी तरह आग से खेतों में फैसने से रोका गया। जानकारी के अनुसार करामात, सोहराब, शरीफ, फिरोज, नवल इन पांच किसानों के खेतों में आग लगी। इस आगजनी से किसानों की मेहनत की कमाई पर पानी फिर गया।