रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, बस सवार सात यात्री जख्मी उत्तरप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 प्रयागराज । में गोंडा से आ रही रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। गंगापार के सोरांव थाना इलाके में ट्रक ने रोडवेज बस में जोरदार टक्कर मारी। हादसे में बस में सवार सात यात्री जख्मी हो गए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। यह भी पढ़ें 8 घंटे की मेहनत, 200 किलो मिट्टी… सैंड आर्टिस्ट ने बनाई… Apr 27, 2025 लड़का-लड़की थे राजी, घर वालों को भी नहीं था कोई ऐतराज… फिर… Apr 27, 2025 मंगलवार की भोर में रोडवेज बस गोंडा से प्रयागराज आ रही थी। सोरांव थाना क्षेत्र के नहर ददौली चौराहे पर बस को चालक को यात्रियों ने रोकने के लिए कहा। बस सवार यात्री लघुशंका के लिए वाहन को रोकवा रहे थे। चालक बस को अभी रोक ही रहा था कि पीछे से आ रही तेज गति की ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बस क्षतिग्रस्त हो गई वहीं ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। Share