भारत पेट्रोल पम्प न्यूयॉर्क सिटी बायपास पर डकैती डालने की योजना बनाते 4 बदमाश पुलिस थाना राजेंद्रनगर की गिरफ्त में
* एक अन्य आरोपी फरार।
* आरोपीयान से घटना मे प्रयुक्त 03 तेज धारदार चाकु व 01 लोहे की टामी व 01 लोहे प्लायर,एक पेचकस बरामद।
* घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकल भी जप्त।
इन्दौर शहर में अपराधो पर अंकुश लगाने एवं चोरी व लूट के अपराध करने की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतू पुलिस आयुक्त इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र , अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर श्री अमित तोलानी द्वारा चोरी व लूट के अपराधो में लिप्त संदिग्धों बदमाशों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति.पुलिस उपायुक्त जोन -01 श्री जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग गांधी नगर श्रीमति सौम्या जैन के द्वारा थाना प्रभारी थाना राजेंद्र नगर निरीक्षक मनीष डावर को निर्देशित किया गया था ।
दिनांक 22.03.2022 को राजेंद्रनगर पुलिस टीम को द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना मिली थी कि निहालपुर मुंडी रोड इन्दौर पर कुछ लोग चाकू ,टामी व सरिया लिये संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं ।जो गंभीर वारदात कर सकते हैं । उपरोक्त सूचना से वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आवश्यक निर्देश प्राप्त किये गये , जिसमें थाना राजेंद्रनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के उपरोक्त बताये स्थान पर पहुंच कर वाहनों को घटना स्थल से कुछ दुरी पर खडा कर पुलिस पार्टी के साथ छुपते –छुपाते हुवे पैदल सर्चिंग की गई । तभी मुखबिर द्वारा बताये स्थान निहालपुर मुंडी रोड के पीछे बदमाश संदिग्ध अवस्था मे दिखे , जो आपस में बातचीत करते हुए कर रहे थे कि आज रात हम सब मिलकर भारत पेट्रोल पम्प न्यूयॉर्क सिटी बायपास इंदौर पर डकैती डालकर रूपये लूट लेगे । यदि हमारे काम को कोई रोकने में बीच में आये तो अपने – अपने हथियारों से हमला करना है । बदमाशों की इस तरह की डकैती डालने की योजना को नाकाम करते हुवे । पुलिस फोर्स द्वारा बदमाशो की चारो तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया । जिसमें पकडे गये बदमाश 1. सचिन उर्फ बच्चा पिता भगवान यादव उम्र 27 साल निवासी स्कीम नंबर 103 डी टू तेजपुर गड़बड़ी इंदौर, 02 विक्की उर्फ मॉडल उर्फ रितेंद्र पिता शिव बहादुर ठाकुर ई ब्लॉक तेजपुर गड़बड़ी मल्टी इंदौर,03 पवन पिता लालू मनावर उम्र 34 साल निवासी अमर पैलेस कॉलोनी इंदौर ,04 बादल पिता रामा चौहान उम्र 19 साल निवासी एचपी पैट्रोल पंप रिंग रोड राजीव गांधी चौराहा के पास इंदौर को गिरफ्तार किया गया है । व एक अन्य आरोपी मुकेश उर्फ मैना पिता अंतर सिंह निवासी 154 अमर पैलेस कॉलोनी इंदौर मौके से भाग निकला ।गिरफ्तारशुदा आरोपियान से 03 तेज धारदार चाकु ,01 लोहे का सरिया व 01 टामी जप्त की गई ।
आरोपीगणों का उक्त कृत्य अपराध धारा 399,402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपीगणो के विरूद्ध थाना राजेंद्र नगर इंदौर पर अपराध क्र 269/2022 धारा 399,402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाता है । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से उपरोक्त घटना में अन्य बदमाशों की संलिप्तता के संबंध में पुछताछ जारी है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना राजेंद्र नगर निरीक्षक मनीष डावर , उनि अमर सिंह बिलवार , उनि सचिन त्रिपाठी, उनि दशरथ चौहान ,आर 3949 रविकान्त शर्मा,आर.870 ऋषिकेश रावत,आर 302 सतीश भेनिया ,आर इंदर सिंह,आर जीवन सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही ।