इंदौर। वर्तमान समय मे रिश्तों को शर्मसार करती हुई एक घटना में कलयुगी बेटे ने पहले बहला-फुसलाकर पिता का मकान हड़प लिया और फिर अपनी पत्नी और सालों के साथ मिलकर पिता को बीच चौराहे पर बेरहमी से पीटा और धमकी देकर फरार हो गए । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी रोडिमल पिता मिश्री लाल साहू 55 साल निवासी 135 कमला केसर नगर बाणगंगा ने दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके बेटे रवि और बहु पूजा निवासी गोविंद नगर ख़ारचा ने बहला-फुसलाकर उसका मकान अपने नाम करा लिया और फिर बेटे बहु आए दिन घर पर मारपीट करने लगे और खाना भी नहीं देने लगे तथा उसे घर से निकाल दिया और वह लावारिस हाल में भटक रहा है। रोडीमल साहू के मुताबिक 18 मार्च की शाम 5:00 बजे बेटा रवि अपने दोनो साले सोनू और मोनू के साथ मिलकर बीच चौराहे पर डंडों से उस पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। डंडे की मार से उसकी पीठ कमर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई । बाणगंगा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।