तेज रफ्तार टैंकर ने साइकल सवार को रौंदा मध्यप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 इंदौर। ग्रामीण थाना देपालपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बद्रीलाल सोलंकी 50 साल निवासी विरगोण्डा है। पुलिस के मुताबिक बद्रीलाल साइकिल से जा रहा था तभीतेज रफ्तार से आ रहे टैंकर क्रमांक एमपी 09 जीएच 4878 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बद्रीलाल के सर में गंभीर चोट आई जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। देपालपुर पुलिस ने टैंकर जप्त कर चालक के खिलाफ धारा 304 ए का प्रकरण दर्ज कर लिया है यह भी पढ़ें बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा… Jul 1, 2025 शरीर पर चोट के निशान, चलती ट्रेन में मिली बेहोश… ललितपुर से… Jul 1, 2025 इसी प्रकार सांवेर रोड पर ट्रक क्रमांक एमपी 09 आरजे 6584 की टक्कर से लोडिंग रिक्शा पलटी खा गया जिसमें चालक रणजीत पिता रमाशंकर यादव और एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। Share