मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ का टीजर हुआ रिलीज मनोरंजन By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की बहुचर्चित फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। उनकी यह फिल्म महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक है। अब फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का टीजर रिलीज हो गया है। जिसमें तापसी पन्नू मिताली राज की भूमिका में नजर आ रही हैं। यह उनकी दूसरी स्पॉर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इससे पहले तापसी पन्नू ने फिल्म रश्मि रॉकेट में नजर आई थीं। यह भी पढ़ें इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ… Jul 6, 2025 बिना दूसरी शादी के नहीं चलता काम, इन सीरियल्स की कहानी का… Jul 5, 2025 फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ के टीजर को तापसी पन्नी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर में क्रिकेट में हासिल की गईं मिताली राज की उपलब्धियों को दिखाया गया है। टीजर के देखकर का जा सकता है कि फिल्म में मिताली की जिंदगी के उतार-चढ़ाव, असफलताओं और उत्साह के पलों देखने को मिलेंगे। टीजर के आखिरी में तापसू पन्नू के क्रिकेटर लुक को भी दिखाया गया है। Share