इंदौर। इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र के पालदा में एक ट्रक ने बेटे के सामने पिता को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. पत्नी को फैक्ट्री छोड़कर आते समय यह हादसा हुआ है. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. मरने वाले की पहचान रामसेवक लववंशी निवासी शिव नगर मूसाखेड़ी के रूप में हुई है. भंवरकुआं पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल भेजवा दिया है.
तीन वाहन चोर गिरफ्तार
इंदौर जिले के विजय नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. तीनों वाहन चोर अब तक 100 से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में दो दर्जन से ज्यादा वाहन विजय नगर पुलिस ने जब्त किए हैं.
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें गोलू, बबलू सिंह और नरेंद्र सिंह गुना निवासी शामिल है. आरोपी वाहनों को शराब और गांजा तस्करी करने वाले गिरोह को बेच दिया करते थे. तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. जल्द पूरे मामले में विजय नगर पुलिस और भी आरोपियों को गिरफ्तारी कर सकती है.