रहीसजादे की सरेराह गुंडागर्दी: BMW कार सवार युवक ने ट्रैफिक जवानों से की झूमाझटकी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 20, 2022 भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कार चालक की गुंडागर्दी देखने को मिली है. सड़क पर नियमों का पालन करा रहे ट्रैफिक जवानों से BMW कार सवार ने झूमाझटकी की. BMW कार चला रहे रहीसजादे की सरेराह ट्रैफिक जवान पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. यह भी पढ़ें बिरसा मुंडा जयंती पर मध्य प्रदेश में बनेगा नया इतिहास,… Nov 14, 2025 दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रफ्तार का कहर, रतलाम में खाई… Nov 14, 2025 मामला टीटी नगर थाना इलाके के अपेक्स बैंक चौराहे का है. BMW कार सालर युवक सिटबेल्ट नहीं पहना हुआ था, जिस पर ट्रैफिक जवानों ने उसे रोक लिया. जिससे गुस्साए कार चालक ने बदसलूकी की. राजधानी में लगातर पुलिस पर हमले की घटनाएं बढ़ रही है. Share