कश्मीरी पंडितों के समर्थन में उतरे विवेक तन्खा: कहा- इनके लिए अलग से कानून बनाई जाए, वापसी और न्याय एक क़ानून में तब्दील हो
जबलपुर। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ चर्चा में है. 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के कश्मीर से पलायन पर आधारित है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. अब कश्मीरी पंडित के समर्थन में वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा उतर गए हैं.
IAS नियाज़ खान के ट्वीट पर बवाल: रामेश्वर शर्मा ने पूछा- देश में कहां मारा जा रहा मुसलमानों को ? सरकार से स्पष्टीकरण लेने की मांग, बोले- रहनुमा बनने का शौक़ है तो IAS की नौकरी छोड़ मैदान में आइए
वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से कानून की मांग की है. उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि कश्मीरी पंडितों के वापसी और न्याय एक क़ानून में तब्दील हों. कश्मीरी पंडितों के स्पोर्ट में अभियान चलाया है. सपोर्ट introduction of Private members bill albeit ; Kashmiri Pandit ( Recourse Relief Rehabilitation and Resettlement) bill 2022 in Rajya Sabha on March 17 2022.
समय आ गया है की कश्मीरी पंडितो के वापसी और न्याय एक क़ानून में तबदील हो। सपोर्ट introduction of Private members bill albeit ; Kashmiri Pandit ( Recourse Relief Rehabilitation and Resettlement) bill 2022 in Rajya Sabha on March 17 2022. #justicetoKPs https://t.co/6aZbAX05ig— Vivek Tankha (@VTankha) March 12, 2022
कश्मीरी पंडितों को लेकर विवेक तन्खा ने कहा कि 32 वर्षों से दुख है. यह दुख जिसकी पीड़ा सुनते तो सब हैं, लेकिन सलूशन कोई नहीं देता. हमको लगता है कि हम भी तो भारत के नागरिक हैं. हमारे लिए भी तो संविधान हैं. हमारे पास भी तो संविधानिक अधिकार होने चाहिए. हम अपने घर में क्यों नहीं रह सकते, हम अपने घर वापस क्यों नहीं जा सकते ?
उन्होंने आगे कहा कि हमारे साथ कोई खड़ा नहीं होगा, लेकिन हमारे साथ देश का कानून खड़ा होगा. हमें कानून से उम्मीद है. पार्टियां आएंगी जाएंगी, नेतृत्व बदलेगा. लेकिन कानून वही रहेगा. हम चाहते हैं कि कश्मीरी पंडितों के लिए कानून बने और उस कानून के तहत कार्रवाई हो. उन्हें वापस वहां बसाया जाए.