‘विदाई के बाद मेरा क्या हाल करेंगे…’! बारातियों की हरकत देख भड़की अलीगढ़ की दुल्हनिया, शादी तोड़कर सबको किया हैरान
दुल्हन सज-धज कर तैयार बैठी थी. दूल्हा बारात लेकर आया. मगर शादी में कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हन ने विदा होने से मना कर दिया. उसने कहा- पता नहीं विदाई के बाद ये लोग मेरा क्या हाल करेंगे. घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की है. यहां एक निकाह प्रोग्राम के दौरान बारातियों और घरातियों के बीच लड़ाई हो गई. हंगामा इतना बरपा कि वहां भगदड़ जैसा माहौल हो गया. दुल्हन बारातियों की ये हरकत देख बेहोश हो गई.
दुल्हन के पिता की भी तबीयत खराब हो गई. होश आने पर दुल्हन बोली- मैं दूल्हे के साथ नहीं जाऊंगी. फिर दूल्हे के बिना दुल्हन बारात वापस ले जानी पड़ी. यह घटना लोधा क्षेत्र की है. यहां एक युवती और भुजपुरा निवासी युवक का निकाह था.लोधा क्षेत्र से दुल्हन का परिवार वैलकम गेस्ट हाउस में तैयारियां कर रहा था. भुजपुरा से दूल्हे की बारात शाम को पहुंची. सब कुछ सामान्य चल रहा था. दावत (खाना) का कार्यक्रम शुरू हो चुका था और काजी ने निकाह की रस्म पढ़ ली थी. दूल्हा-दुल्हन के परिवारजन एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे.