फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ और इसके निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री फिल्म के रिलीज होने से पहले ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। फिल्म को भले ही दर्शकों की एक बड़ी संख्या ने सराहा है, लेकिन कुछ लोगों में इसे लेकर आक्रोश भी है। विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। अपने दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 115 करोड़ का आंकड़ा झट से पार कर लिया। पहले वीकेंड की तुलना में फिल्म का दूसरा हफ्ता जबरदस्त रहने की उम्मीद है। सफलता के नए झंडे गाढ़ रही द कश्मीर फाइल्स ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
तोड़ा बाहुबली 2 का रिकार्ड
दरअसल अभी तक आमिर खान की ‘दंगल’ और प्रभास अभिनीत ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने अपने आठवें दिन शानदार कारोबार किया था। हालांकि अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने आठवें दिन 22 करोड़ रुपये की कमाई कर बाहुबली 2 और दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रभास की फिल्म ने आठवें दिन 19.75 करोड़ रुपये और आमिर खान की फिल्म ने 18.59 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
PM मोदी भी कर चुके हैं इस फिल्म की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में फिल्म ‘‘द कश्मीर फाइल्स” की सराहना की थी और कहा था कि ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए। भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने फिल्म के बारे में विस्तार से बात की थी और आरोप लगाया था कि विभाजन और आपातकाल के दर्द को सामने लाते हुए अभी तक कोई फिल्म बनाने का प्रयास नहीं हुआ क्योंकि ‘‘सच्चाई को दबाने का” लगातार प्रयास किया गया। उन्होंने कहा था, ‘‘इन दिनों कश्मीर फाइल्स की खूब चर्चा हो रही है। जो लोग हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी के झंडे लेकर घूमते हैं, वह पूरी जमात बौखला गई है।” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को सच्चाई का एक साहसिक प्रतिनिधित्व करार दिया। उन्होंने कहा था कि फिल्म ने दुनिया के सामने कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय दर्द और संघर्ष को उजागर किया। दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने राज्य के कई मंत्रियों और विधायकों के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद दावा किया था कि इस फिल्म में आधी अधूरी सच्चाई ही दिखायी गई है और केवल हिंसा दिखाने की कोशिश की गयी है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दी गई ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा
हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा के तहत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सात से आठ कमांडो चौबीसों घंटे अग्निहोत्री की सुरक्षा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अग्निहोत्री को सीआरपीएफ की ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म, आतंकवाद के कारण कश्मीर से पलायन करने वाले कश्मीरी पंडितों पर आधारित है। फिल्म की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए फिल्मकार को देश में तीसरी उच्च स्तरीय श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। अग्निहोत्री द्वारा अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर अपनी जान का खतरा होने का दावा करने के हफ्तों बाद यह कदम उठाया गया है।