मोहित चौहान ने हिमाचल को दी तीन करोड़ की कोविड सामग्री, आक्सीजन प्लांट भी लगाएंगे, लोकगायकों की भी मदद की
Bollywood Singer Mohit Chauhan बालीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक मोहित चौहान कांगड़ा के नूरपुर में आक्सीजन प्लांट लगाएंगे। मोहित चौहान ने प्रदेश के लिए तीन करोड़ रुपये की कोविड सामग्री दी है। मुख्यमंत्री औऱ मोहित ने कोविड से लड़ने के लिये सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शिमला: Bollywood Singer Mohit Chauhan, बालीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक मोहित चौहान कांगड़ा के नूरपुर में आक्सीजन प्लांट लगाएंगे। मोहित चौहान ने प्रदेश के लिए तीन करोड़ रुपये की कोविड सामग्री दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर औऱ मोहित चौहान ने शिमला से कोविड से लड़ने के लिये सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस करीब 3 करोड़ की राहत सामग्री में आक्सीजन कॉन्संट्रेटर दवाईयां और लोक गायकों के लिए राशन, स्वास्थ्य उपकरण और अन्य सामान शामिल है। मोहित कोविड काल में भी हिमाचल के लिए ऐसी मदद करते रहे हैं। कोरोना काल मे लाकडाउन के दौरान मोहित स्ट्रे डाग्स के लिए सामग्री और अन्य खाने का सामान और मदद देते रहे।
मोहित चौहान ने मीडिया से बाचतीत के दौरान कहा हिमाचल का बेटा हूं और लोकसंगीत की मेरे गीतों में अमिट छाप है। हिमाचल का वातावरण कला गीत संगीत के लिए बहुत ही बेहतर है। शिमला या जहां सरकार चाहेगी वहां पर हिमाचली गीत व संगीतकारों के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया आइजीएमसी सहित प्रदेश के पांच अस्पतालों से फोन पर उन्हें राहत के लिए फोन आए थे। कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को अभी देखा नहीं लेकिन वास्तविकता पर आधारित है। उन्होंने माये नी मेरिये शिमला दी राहे… गीत गाया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा मोहित ही हिमाचल ही नहीं देश के अन्य राज्यों के लिए कोविड में मानवीय मदद करते रहे। कोविड में मोहित जैसे कलाकारों जिनका प्रोफेशनल काम बुरी तरह से हुआ। लेकिन फिर भी मदद का जज्बा सराहनीय रहा। हिमाचल सरकार और प्रदेशवासी इस सहयोग के लिए आभारी हैं। देव भूमि के देवी देवताओं से प्रार्थना है कि भविष्य में ऐसी कोई आपदा न आए।