भगवंत मान के शपथ समारोह के लिए काटी 100 एकड़ फसल पंजाब By Nayan Datt On Mar 16, 2022 नवांशहर के गांव खटकड़ कलां में भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 100 एकड़ जमीन की फसल को काटा गया है। इस फसल के बदले में किसानों को मुआवजा दिया जाएगा जिसका भुगतान नई बनने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार देगी। मुख्यमंत्री के नए प्रिंसिपल सेक्रेटरी ए वेणुप्रसाद ने मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 100 एकड़ जमीन की फसल को काटने के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री के शपथ समारोह का समर्थन करते हुए पंजाब सरकार से मुआवजा लेने का फैसला किया है। किसानों की कितनी जमीन पार्किंग व अन्य कार्यों के लिए काटी गई है।गिरदावरी की प्रक्रिया चल रही है। उधर समारोह के लिए जमीन देने वाले किसान अमरजीत ¨सह दोसांझ, सतनाम सिंह, बल्ली, दलजीत सिंह व किशन सिंह ने एकमत होकर कहा कि वे सरकार ने गेहूं की फसल के लिए 46000 प्रति एकड़ मुआवजा तय किया है और गन्ने के लिए 35000 प्रति एकड़। खटकड़ कलां के पटवारी सतिंदर सिंह ने कहा कि फसल काट दी गई है। Share