इंदौर 15 मार्च कॉलोनी के गार्डन में टहल रही किशोरी को क्षेत्र के 2 लोगों ने पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की शोर मचाया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की और धमकी देकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेटमा थाना अंतर्गत संपत कॉलोनी में रहने वाली 17 वर्षीय रेखा ( परिवर्तित नाम ) ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात्रि 8:00 बजे वह कॉलोनी के गार्डन पर टहल रही थी तभी आरोपी छोटू उर्फ परमहंस पिता भगवती प्रसाद 44 साल और श्याम रघुवंशी 40 साल आए और दोनों ने उसका हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ की उसने शोर मचाया तो दोनों देश के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर धमकी देकर फरार हो गए हैं। बेटमा पुलिस ने दोनों के खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
इसी प्रकार गंगा बाग कॉलोनी में रहने वाली महिला की शिकायत पर आरोपी वरुण यादव के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके ससुराल में किराए से रहता था इसी के कारण से उसकी पहचान थी वरुण उसे मोबाइल गिफ्ट में दिया और दोनों के बीच बातचीत होने लगी या बाद सास को पता चली तो उसने वरुण से कमरा खाली करवा लिया। और पीड़िता ने उससे बात करना बंद कर दिया। इसी बात से नाराज होकर वरुण उसके घर के सामने पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस बाणगंगा आरोपी की तलाश कर रही है।