इंदिरा सागर बांधः डूब प्रभावित को नहीं मिला उसका हक, कोर्ट ने एनएचडीसी और कलेक्टर ऑफिस में कुर्की करने के दिए आदेश, कर्मचारी ताला लगाकर भागे

 खंडवा।इंदिरा सागर बांध बनने के 20 साल बाद भी विस्थापितों को सही मुआवजा नहीं मिल सका है. कोर्ट ने अब एनएचडीसी और कलेक्टर कार्यालय में कुर्की की कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. वहीं कोर्ट के आदेश पर फरियादी और उसके वकील आज एनएचडीसी कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय में कुर्की करने पहुंचे. इस दौरान एनएचडीसी कार्यालय के कर्मचारी ताला लगाकर भाग गए.

डूब प्रभावित नरेंद्र कुमार सांड ने बताया कि हमारी जमीने इंदिरा सागर बांध में ली गई थी जिसका मुआवजा हमें 2004 में दिया गया था. उस समय हमें 13 हजार रुपए एकड़ से मुआवजा दिया गया था. जिस से हमने असंतुष्ट हो कर हाईकोर्ट की शरण ली. इस मामले में केस और रिफ्रेंस केस लगाए. हमने 22 साल इसकी लड़ाई लड़ी. साल 2012 में हाईकोर्ट ने 21 एकड़ का लगभग 16 करोड़ रुपए का आदेश पारित किया. हमने इस अवार्ड के लिए एनएचडीसी से रकम अदायगी की बात कही, लेकिन उन्होंने हमें रकम नहीं दी. जिसके बाद न्यायालय में एक अर्जी दी, जिसपर कोर्ट ने उनकी स्टे अर्जी खारिज करते हुए कुर्की का आदेश दिया,

नरेंद्र कुमार सांड ने बताया कि कुर्की आदेश मिलने के बाद हम एनएचडीसी गए थे. वहां एनएचडीसी के कर्मचारियो ने हमें बैठाया, लेकिन कुछ समय बाद वह सब ऑफिस बंद कर के बिना कुछ बताए निकल गए. फरियादी ने कहा कि वह चाहते है कि 22 साल बाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया था तो उन्हें हमें पेमेंट देना चाहिए था. लेकिन हमें एनएचडीसी ने परेशान किया और ऑफिस में ताला लगा के चले गए. इस मामले में चार लोगों को पार्टी बनाया गया था उनमें एक जरनल मैनेजर आर एल डार , दूसरा कार्यपालन यंत्री एनएचडीसी 13 नंबर , तीसरा भूअर्जन अधिकारी हरसूद और चौथी पार्टी के रूप में जिला कलेक्टर खंडवा थे.

वहीं डूब प्रभावित के वकील मयंक मिश्रा ने बताया कि भूअर्जन की प्रथम अपील थी. दिसंबर में उच्च न्यायालय ने मुआवजे की रकम बढ़ाते हुए आदेश दिया कि प्रतिवादी जरनल मैनेजर एनएचडीसी और खंडवा कलेक्टर मुआवजा रकम की अदायगी की जाए. तीन महीने बीत जाने के बाद भी मुआवजा रकम की अदायगी नहीं की गई. इस मामले में जिला न्यायालय के समक्ष एक अर्जी लगाई गई. जिस पर जिला न्यायालय ने उन्हें आदेशित किया कि यह रकम अदा करें. उन्होंने रकम अदा नहीं की, इसलिए जिला न्यायालय ने उनके विरुद्ध कुर्की का आदेश पारित किया. कार्यपालन यंत्री एनएचडीसी 13 नंबर के कार्यालय में कुर्की की गई. उनको इस निर्देश के साथ सामान की सुपर्दगी दी गई कि जब भी न्यायालय उनसे सामान मांगेगा उन्हें देना होगा. वहीं एनएचडीसी कार्यालय में न्यायालय के आदेश की टालमटोली की गई. एनएचडीसी के अफसर बिना कुछ बताए ऑफिस में ताला लगा के चले गए. जिला कलेक्टर के संज्ञान में इस आदेश को लाया गया है. अभी कुर्की की कार्रवाई जारी है.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?     |     बिहार: नौकरी हो तो ऐसी! घर बैठी रही नर्स, तीन साल तक आती रही सैलरी, इंक्रीमेंट भी मिला     |     कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें-देशभर में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम     |     न खोले जाएंगे गेट और न होगी कोई सेरेमनी…अटारी बॉर्डर पर PAK के साथ सभी रस्म खत्म     |     पुलिस के जाल में फंस गई अशरफ की पत्नी! पहुंची हाईकोर्ट, लगाई ‘न्याय’ की गुहार     |     पहलगाम आतंकी हमला इंटेलिजेंस फेलियर, तेजस्वी यादव ने पूछा- यह किसकी है जिम्मेदारी?     |     सीमा हैदर नहीं जाएगी पाकिस्तान! पहलगाम हमले के बाद वकील एपी सिंह का दावा, बताया अलग मामला     |     800 कैंटीन, 500 रुपये में रुकने का इंतजाम… केदारनाथ धाम के रास्तों पर मिलेंगी ये सुविधाएं     |     खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी… स्केच देख मॉडल एकता तिवारी ने दो को पहचाना, बताया- कैसे बना रहे थे प्लान     |     ये तुम्हारे बच्चे हैं… जब ‘नजाकत’ से आतंकियों ने पूछा, जान जोखिम में डाल बचाई पर्यटकों की जिंदगी     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें