सर्व ब्राह्मण समाज बलौदाबाजार के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री बघेल से की सौजन्य मुलाकात, सम्मेलन और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का दिया आमंत्रण … छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Mar 14, 2022 रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा परिसर में सर्व ब्राह्मण समाज बलौदाबाजार के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 20 मार्च को बलौदाबाजार में आयोजित ब्राह्मण समाज के सम्मेलन और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया. यह भी पढ़ें देशभक्ति के नारों के साथ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए… Apr 24, 2025 मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के दिग्गजों से मिलेंगे… Apr 23, 2025 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमंत्रण के लिए प्रातिनिधि मंडल को धन्यवाद दिया. प्रतिनिधि मंडल में राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज बलौदाबाजार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम शुक्ला, वर्तमान अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, कोषाध्यक्ष योगेश शुक्ला और सदस्य छवि श्याम दुबे शामिल थे. Share