लक्ष्य सेन को खिताबी मुकाबले में मिली हार खेल By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन को जर्मन ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उन्हें खिताबी मुकाबले में थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य को सीधे सेटों में 18-21, 15 -21 से हार मिली। यह भी पढ़ें हमलोग कौन-सा मर रहे हैं… पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत के… Apr 27, 2025 इतना मारा, इतना मारा कि बल्ला ही टूट गया, केएल राहुल कर रहे… Apr 25, 2025 भारत की बैडिमिंटन सनसनी 20 वर्षीय लक्ष्य ने इससे पहले सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए उलटफेर किया था। भारतीय खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और विश्व नंबर 1 खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन को कड़े मुकाबले में 21-13, 12-21, 22-20 से मात दिया था। Share