दुर्ग में 24 करोड़ की लागत से बनेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Mar 10, 2022 दुर्ग। बुधवार को मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किए बजट में दुर्ग जिले के कई सौंगातें मिली है। जिले में 24 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण कराया जाएगा। यह भी पढ़ें बालोद में खेलते समय टेबल फैन की चपेट में आया मासूम, करंट… Jul 16, 2025 ‘गर्लफ्रेंड से शादी करा दीजिए माता…’ मंदिर की दानपेटी में… Jul 15, 2025 इससे किसानों को उनके उत्पाद का वाजिब दाम मिलेगा। वही आवागमन को सुविधा जनक बनाने की दृष्टिकोण से कुम्हारी,रिसामा, हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर अंडर व ओवर ब्रिज निर्माण का प्रावधान भी बजट में रखा गया है। दुर्ग में महाराजा चौक से बोरसी तालाब तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा। Share