अपराध रोकने के लिए एंटी क्राइम के लिए भी बनाई गई टीम छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Mar 9, 2022 रायपुर । चार साल के बाद रायपुर पुलिस एक नए कलेवर में आई है। पूर्ववर्ती रमन सरकार में रायपुर पुलिस ने भूमि संबंधी अपराधों के लिए एक टीम का गठन किया था। तात्कालीन एएसपी स्वर्गीय आईएच खान इसके प्रभारी थे। बाद में लगातार शिकायत मिलने के बाद इस टीम को भंग कर दिया गया था। यह भी पढ़ें बालोद में खेलते समय टेबल फैन की चपेट में आया मासूम, करंट… Jul 16, 2025 ‘गर्लफ्रेंड से शादी करा दीजिए माता…’ मंदिर की दानपेटी में… Jul 15, 2025 अब एक बार फिर से इस तरह के अपराधों की जांच के लिए टीम गठित की गई है। इसके साथ ही पुलिस की साइबर टीम, मोबाइल/डाटाबेस टीम और नारकोटिक्स टीम भी काम करेगी। यानि, रायपुर पुलिस ने कामकाज की सुविधा और अपराधों की प्रवृति के दृष्टिकोण से अपने विभाग को चार प्रमुख भागों में बांट दिया है। इस टीम के साथ थानों की पुलिस अपना रुटीन काम करते रहेगी। Share