आदित्य नारायण ने 15 साल बाद छोड़ी ‘सा रे गा मा पा’ की होस्टिंग मनोरंजन By Nayan Datt On Mar 9, 2022 आदित्य नारायण अब सिंगिग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ होस्ट नहीं करेंगे। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर सबको इसकी जानकारी दी। आदित्य के इस पोस्ट में कुछ फोटोज भी हैं, जिसमें उनके पिता और सिंगर उदित नारायण, शो के जज शंकर महादेवन, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी नजर आ रहे हैं। बता दें हाल ही में इस शो का ग्रैंड फिनाले हुआ था, जिसकी विजेता 19 साल की नीलांजना रे थीं। यह भी पढ़ें इन 5 वजहों से बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई अक्षय कुमार की केसरी… Apr 27, 2025 न ऋतिक की वॉर 2, न सनी देओल की लाहौर 1947, बिना बड़े स्टार… Apr 25, 2025 आदित्य ने लिखा इमोशनल पोस्ट आदित्य ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “भारी मन के साथ, मैं ‘सा रे गा मा पा’ जैसे शो की होस्टिंग को छोड़ रहा हूं, जिसने मुझे पहचान दी। 18 साल के टीनेजर से लेकर एक यंग तक, एक खूबसूरत पत्नी और बेटी के साथ। 15 साल, 9 सीजन, 350 ऐपिसोड, समय वाकई उड़ता है। शुक्रिया नीरज शर्मा, मेरे भाई। अभी अच्छा होना और बाकी है।” Share