ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर में सुबह देखी पेयजल व्यवस्था मध्यप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 भोपाल : ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में बहोड़ापुर क्षेत्र की विभिन्न गलियों में सुबह 4 बजे से पैदल भ्रमण कर पेयजल और सीवर व्यवस्था का निरीक्षण किया। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर सुबह भोपाल से ग्वालियर पहुँचकर आम जनता के बीच पहुँचे और डोर वेल बजाकर लोगों से पेयजल व्यवस्था के बारे में पूछा। यह भी पढ़ें D.Ed की फर्जी मार्कशीट से बने शिक्षक, STF ने 34 पर दर्ज की… Nov 13, 2025 भोपाल मेट्रो की अंतिम परीक्षा अगले सप्ताह! अगर सब ठीक रहा तो… Nov 13, 2025 ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने निरीक्षण में मिली कमियों पर अधिकारियों से अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बहोड़ापुर क्षेत्र के रामा जी का पुरा, टिल्लू बाबा की पहाड़ी, माता बाली खो, कड़े बाबा, गिर्राज मंदिर, काली माता का मंदिर, रामा जी की पुलिया में पेयजल एवं सीवर व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। Share