Income Tax: डिपार्टमेंट ने इस बारे में आगाह करते हुए कहा है कि ऐसे कोई भी ऑफर अगर आपको मिलते हैं तो जान लीजिए वह फेक यानी फर्जी है.
Income Tax: क्या आपको इनकम टैक्स के नाम पर लॉटरी जीतने का नोटिफिकेशन मिल रहा है? अगर ऐसा है तो अगली बार से हो जाइएगा सावधान. क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आयकर विभाग) ऐसा कोई ऑफर टैक्सपेयर्स को नहीं करता है. डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने इस बारे में आगाह करते हुए कहा है कि ऐसे कोई भी ऑफर अगर आपको मिलते हैं तो जान लीजिए वह फेक यानी फर्जी है.
पर्सनल या फाइनेंशियल डिटेल शेयर न करेंइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का साफ कहना है कि आयकर (Income Tax) विभाग के नाम से फैलाए जा रहे फर्जी संदेशों से सावधान रहें. कृपया अपना पर्सनल या फाइनेंशियल डिटेल किसी से शेयर न करें क्योंकि विभाग कभी भी ऐसा डिटेल नहीं मांगता है. इसमें कहा गया है कि धोखेबाजों द्वारा ई-मेल और मैसेज से इस झूठे दावे को सर्कुलेट किया जा रहा है कि प्राप्तकर्ता ने लॉटरी जीती है. ऐसे लॉटरी से सावधान रहें.
Beware of fraudulent messages being circulated in the name of Income Tax Department!Please do not share your personal or financial details as the Department never asks for such details. https://t.co/UyXeItwRHk— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) May 19, 2022
फोन कॉल, ईमेल या मैसेज से बेहद सतर्क रहेंडिपार्मेंट (Income Tax Department) ने साफतौर पर कहा है कि वह ऐसी कोई भी लॉटरी के लिए लकी डॉ का आयोजन नहीं करता है. इसलिए ऐसे फोन कॉल, ईमेल या मैसेज से बेहद सतर्क रहें और समझदारी दिखाएं. पीआईबी ने एक ऐसी ही झूठी जानकारी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए इस फेक बताया है. हाल के वर्षों में फाइनेंशियल धोखाधड़ी में भारी उछाल देखने को मिला है. बैंकिंग या वॉलेट के नाम पर फ्रॉड की घटनाएं आए दिन सुर्खियों में होती हैं.
आरबीआई भी करता है अलर्टहाल के वर्षों में डिजिटल फ्रॉड को लेकर चिंतित रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों को किसी के भी साथ OTP या CVV जैसी गोपनीय बैंकिंग जानकारी साझा नहीं करने और साइबर सिक्योरिटी के नियमों का पालन करने के लिए कहा है. धोखेबाज आपकी मेहनत की कमाई में सेंध लगाने के लिए नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका शिकार खासकर वे नए यूजर्स होते हैं, जो पूरी तरह से टेक्नो-फाइनेंशियल इकोसिस्टम से परिचित नहीं हैं.