नए कलेक्टर ने कालका माता पूजन के बाद किया पदभार ग्रहण मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 18, 2022 रतलाम। शहर के नवागत कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी जी ने कालका माताजी के मंदिर में दर्शन करने के पश्चात आज मंगलवार वार को अपना पदभार ग्रहण किया। तीन दिवस पूर्व कुमार पुरषोत्तम जी को रतलाम से खरगोन स्थानांतरित किया गया था और नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी जी को निवाड़ी से रतलाम भेजा गया था। यह भी पढ़ें D.Ed की फर्जी मार्कशीट से बने शिक्षक, STF ने 34 पर दर्ज की… Nov 13, 2025 भोपाल मेट्रो की अंतिम परीक्षा अगले सप्ताह! अगर सब ठीक रहा तो… Nov 13, 2025 नवागत कलेक्टर महोदय का कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा पुष्प हार पहनकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर श्री सूर्यवंशी जी ने कहा पूर्व कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम जी ने रतलाम के विकास के लिए खूब काम किया है उनके अधूरे काम को पूरा करना और शासन की प्रत्येक योजना को आमजन तक पहुंचे ये प्रमुख लक्ष्य रहेगा। ओर किसी भी तरहा के माफिया को बख्शा नही जाएगा। Share