*सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी के लिए लक्ष्मण रेखा*
*चुनावों में सामान्य वर्ग की सीटों पर अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के उतरने पर करेंगे कड़ा विरोध*
उज्जैन। सुप्रीम कोर्ट से समय-समय पर आए सभी ऐसे निर्णयों का हम समर्थन करते हैं ,जो जातिगत तौर पर लगाई याचिकाओ के संबन्ध में आते है। हम सब जातीय वर्गों को समभाव दृष्टि से देखते हैं। बावजूद इसके सामान्य वर्ग की लगातार अनदेखी की जा रही है, सवर्णों के हक और अधिकारों को छीनने का प्रयास किया जा रहा है, इस बार हम चुप नहीं बैठेंगे और सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे।इस तरह का निर्णय सोमवार को सामान्य वर्ग की अहम बैठक में लिया गया। जिसमें वक्ताओं ने हुँकार भरी और
उज्जैन में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सामान्य वर्ग की अनदेखी किए जाने पर भाजपा से लेकर कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों की निंदा भी सामान्य वर्ग समुदाय के पदाधिकारियों द्वारा बैठक में की गई ।वक्ताओं ने कहा कि ओबीसी वर्ग को लेकर राजनीतिक दल आमने सामने है।वही सुप्रीम कोर्ट पहले ही बगैर ओबीसी आरक्षण के नगरीय निकाय चुनाव कराए जाने का आदेश दे चुका है , बावजूद यह मुद्दा पुनः रिव्यू में याचिका के माध्यम से मप्र सरकार ने लगाया है, ओबीसी वर्ग को आरक्षण मिले या ना मिले यह कोर्ट व राजनीति का विषय है, मगर सामान्य वर्ग का इस मुद्दे पर जबरन नुकसान किया जा रहा है जिसे सहन नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
देश के सभी विवादित ज्वलंत मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट की राय को जब सभी के द्वारा एकमत होकर माना जाता है तो आरक्षण को लेकर सवर्ण समाज का विरोध सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद क्यों किया जाता है? हर बार चाहे अनुसूचित जाति ,जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम हो अथवा पदोन्नति में आरक्षण हो अथवा 50% से अधिक आरक्षण के बाद हो, हर बार सवर्ण समाज के पक्ष में आए हुए फैसलों की अपील रिव्यू पिटिशन लगा दी जाती है। कानून में संशोधन अध्यादेश आदि की बातें सभी राजनीतिक दल और सरकार करती है जो निंदनीय है।
सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के आह्वान पर एक अहम बैठक क्षीरसागर औदीच्य धर्मशाला में संपन्न की गई। जिसमें सकल ब्राह्मण समाज ,राजपूत समाज, कायस्थ समाज ,करणी सेना, सिंधी समाज ,वैश्य समाज से लेकर क्षत्रिय महासभा के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि एक सवर्ण समाज की एक सामूहिक कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें पदाधिकारियों की नियुक्ति कर सभी को जिम्मेदारी दी जाएगी ।नगर निगम चुनाव से लेकर विधानसभा व लोकसभा में यदि सामान्य -अनारक्षित सीटों पर सवर्ण समाज को दरकिनार कर अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। राजनीतिक दलों ने जिस तरह से सवर्ण समाज के लोगों की अनदेखी की है वह अब उन्हें भारी पड़ेगी बैठक में सभी समाज जनों और वक्ताओं की ओबीसी आरक्षण पर यह एकमत राय रही की, ओबीसी आरक्षण का मुद्दा भाजपा और कांग्रेस से लेकर अन्य राजनीतिक दलों की आपसी लड़ाई है ,वोट की खातिर श्रेय लेने की राजनीति कर रहे हैं,इसमें सवर्णों का भारी नुकसान करने कि यदि कोई हिमाकत करेगा तो हम ऐसे सभी राजनीतिक दलों की निंदा करते हैं और विरोध भी करते हैं और आगे भी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे ।जिसकी रूपरेखा बनाने के लिए सोमवार को बैठक में शंखनाद किया जा चुका है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि तीन-चार दिन के अंदर सवर्ण समाज के सभी घटक उप वर्गों की कमेटी बनाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और जातिगत आधार पर जिस तरीके से सामान्य वर्ग की अवेलहना की जा रही है ,उस पर सवर्ण आंदोलन की रूपरेखा के अगले चरणों के विषय में जानकारी प्रदान करेंगे।
बैठक प्रारंभ में रूपरेखा ब्राम्हण समाज के महामंत्री पंडित तरुण उपाध्याय ने सबके समक्ष रखी पश्चात उपस्थित सभी समाज जनों से व्यक्तिगत रूप से सुझाव प्राप्त किए गए बैठक में ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी संरक्षक जियालाल शर्मा, तरुण उपाध्याय, वैश्य समाज से कन्हैयालाल घटिया , राजपूत समाज क्षत्रिय महासभा, राष्ट्रीय मंत्री अंगद सिंह भदोरिया, नगर अध्यक्ष राजेंद्र चौहान , क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरदयाल सिंह ठाकुर, संभागीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह बेस, सपाक्स अधिकारी कर्मचारी संगठन अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल, डॉ निर्भय निर्दोष पाठक ,अनिल मंडलोई , कायस्थ महासभा के संरक्षक मोतीलाल श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव , सिंधी समाज के अशोक कोटवानी, आरक्षण विरोधी मोर्चा के संयोजक हरीश श्रीवास्तव ,करणी सेना के मनोहर सिंह राजपूत ,पूर्व डिप्टी कलेक्टर एन एस राठौड़ ,वरिष्ठ अभिभाषक सतीश चंद्र ओझा ने बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर जेपी हरदेनिया,योगेंद्र कौशिक, प्रमोद व्यास, अर्पण शर्मा, भारत सिंह राठौड़ हेमंत व्यास, मुक्तेश श्रीवास्तव ,बृजेश श्रीवास्तव, निशा त्रिपाठी, अचला शर्मा, अपेक्षा शुक्ला, घनश्याम सक्सेना चंद्रेश पुरोहित , ,धन्ना शर्मा, ,संजय दीवटे ,दयाराम तवर शैलेंद्र द्विवेदी, वीरेंद्र शर्मा ,योगेश शर्मा ,रामगोपाल शर्मा ,राजेश पुरोहित ,अरुण शर्मा, दीपक शर्मा, ओम प्रकाश जोशी, निपुण पालीवाल, महेंद्र पाराशर, इंद्रवीर सिंह ,राजेश शर्मा ,श्यामसुंदर तिवारी, रामेश्वर जोशी, पंडित हेमंत व्यास, गोपाल त्रिवेदी, उमेश शकरगाय, पंडित ,शिव शंकर भट्ट ,शैलेश दुबे ,महेश रावल, प्रकाश त्रिवेदी आदि ने उपस्थित होकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए ।
बैठक का संचालन अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज नगर अध्यक्ष पंडित विनय कुमार ओझा ने किया तथा आभार महिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निशा त्रिपाठी ने माना।