कोयले वाली गाड़ियां बन रहीं ‘काल’: तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को मारी टक्कर, MP जा रही थी गाड़ी छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On May 15, 2022 कोरबा। SECL की रानीअटारी कोल परियोजना में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. प्रतिबंधित मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है. जिससे हादसों की आशंका बढ़ गई है. बीती शाम कोयला लोड ट्रक ने एक लड़के को ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. रानीअटारी कोयला खदान में कलेक्टर के निर्देशों का अरेआम उल्लंघन किया जा रहा है. यहां ट्रक–ट्रेलर, प्रतिबंधित मार्ग पर खुलेआम दौड़ रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है. यह भी पढ़ें उत्तरी छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ी ठंड, तीन दिनों तक रहेगा शीतलहर… Nov 13, 2025 छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्धारित कर दी जमीन की दरें, भूमि… Nov 13, 2025 अस्पताल में भर्ती है घायल नियमों के उल्लंघन के कारण लगातार हादसे भी हो रहे हैं. रविवार शाम के समय खदान के पास कोयला लोड कर एमपी के लिए निकले ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक बालक को ठोकर मार दी. हादसे में उसे गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. Share