रेल हादसा: रेवांचल एक्सप्रेस का पहिया पटरी से उतरा, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की घटना मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 11, 2022 भोपाल। राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रेल हादसा हो गया है। यार्ड से प्लेटफार्म पर लगाते समय रेवांचल एक्सप्रेस का पहिया पटरी से उतर गया। हादसा करीब रात 9:15 बजे का है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। यह भी पढ़ें D.Ed की फर्जी मार्कशीट से बने शिक्षक, STF ने 34 पर दर्ज की… Nov 13, 2025 भोपाल मेट्रो की अंतिम परीक्षा अगले सप्ताह! अगर सब ठीक रहा तो… Nov 13, 2025 बता दें कि रेवांचल एक्सप्रेस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रात को 10 बजे रीवा के लिए रवाना होती है। यार्ड से प्लेटफार्म पर ट्रेन को लगाते समय एक कोच का पहिया पटरी से उतरा गया। घटना यार्ड में होने से ट्रैफिक पर कोई असर नहीं पड़ेगा।ट्रेन के रीवा के लिए रवाना होने में देरी हो सकती है। Share