जेल में बंद अनंत सिंह ने रचा इतिहास! सबसे पहले नामांकन, सबसे पहले जीत, मोकामा में जश्न का माहौल, बिहार में बड़ा उलटफेर
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बंपर जीत मिल रही है. अभी तक के आए नतीजों में एनडीए को 200-201 सीटें मिल रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली मोकामा की विधानसभा सीट पर एक बार फिर से अनंत सिंह का परचम लहराया है. दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेल में रहने के बाद भी अनंत सिंह करीब 29 हजार वोटों से जीते हैं.
हालांकि, आधिकारिक ऐलान बाकी है. चुनाव में अनंत सिंह जेडीयू के टिकट पर मैदान में थे और वोटिंग से ठीक पहले हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा, लेकिन इस जीत से अनंत सिंह ने यह साबित कर दिया है कि चाहे वो जेल में रहें या बाहर मोकामा में उनकी ही ‘सरकार’ रहेगी.
वीणा देवी दूसरे नंबर पर
मोकामा सीट के चुनाव पर नजर डाले तो आरजेडी ने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को मैदान में उतारा था जबकि प्रशांत किशोर की जन सुराज ने प्रियदर्शी पीयूष को उम्मीदवार बनाया था. चुनाव में अनंत सिंह की आंधी ने बाकी उम्मीदवारों को उड़ा दिया है. जेल जाते समय अनंत सिंह ने कहा था कि अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी. अब जनता उनकी उम्मीदों पर खरी भी उतरी है और बता दिया है कि मोकामा में छोटे सरकार ही उनका सब कुछ हैं.
चुनाव भर सियासत के केंद्र में रहे अनंत सिंह
बिहार की सियासत में अनंत सिंह का अंदाज किसी से छिपा नहीं है, जो बोलते हैं सबके सामने बोलते हैं और जो चाहते हैं उसे करते भी हैं. यही वजह रही है कि इस बार के चुनाव में अनंत सिंह राजनीति के केंद्र में रहे. चुनाव ऐलान के बाद जब नामांकन का दौर शुरू हुआ था तब भी अनंत सिंह सबसे आगे थे. जेडीयू की ओर से उन्होंने सबसे पहले नामांकन किया था और अब जीत भी पहले ही मिली है.
मतगणना से पहले ही शुरू हो गई थी जश्न की तैयारी
अनंत सिंह की सियासत का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि मतगणना से कई दिन पहले ही मोकामा में छोटे सरकार की जीत के बाद होने वाली जश्न तैयारी शुरू हो गई थी. अनंत सिंह ने मोकामा में करीब 50 हजार लोगों के लिए भोजन और पकवान की व्यवस्था की जा रही थी. जीत की खबर मिलते हैं उनके आवास पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. भोज देर रात तक चलता रहेगा. भोज में कई तरह की सब्जियां, दाल, पुलाव और मिठाइयां शामिल हैं.
मोकामा में जश्न का माहौल, अनंत सिंह घर पर भोज
मोकामा में जश्न की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें उनके आवास पर हलवाई खाना बनाने में लगे हुए हैं. काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही आवास पर ढोल नगाड़े बजने शुरू हो गई थे. अनंत सिंह के समर्थक सुबह से ही आवास पर डेरा डाले हुए हैं. जीत के साथ ही अब उनको इंतजार है तो केवल अपने नेता की, जो फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं.