बिहार ने हमेशा दिया PM मोदी का साथ! तीन लोकसभा और दो विधानसभा चुनावों के आंकड़े दिखाते हैं जनता का विश्वास
बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है. 243 सीटों में से 200 से अधिकों पर नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) जीत की ओर है. बीजेपी ने इस बंपर जीत का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. बीजेपी का कहना है कि बिहार हमेशा से पीएम मोदी के साथ रहा है, चाहे वह 2014- 2019 या 2024 का लोकसभा चुनाव हो या फिर 2020 और 2025 का विधानसभा चुनाव. बिहार ने मोदी पर ही हमेशा विश्वास जताया है.
इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तो अपना ही 2010 का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बीजेपी अभी 95 सीटों पर आगे है. गौर फरमाने वाली बात है कि बीजेपी इस बार सिर्फ 101 सीट पर ही चुनाव लड़ी है. यानी उसका स्ट्राइक रेट 95 फीसदी से अधिक है. इससे पहले 2010 में बीजेपी सबसे अधिक 91 सीट जीतने में कामयाब हुई थी. बीजेपी का कहना है कि इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के नायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
बिहार, देश की तीसरी सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है, जहां के मेहनतकश लोग पूरे देश के हर कोने में मिल जाएंगे. बिहार की 89 फीसदी आबादी ग्रामीण है. बीजेपी का कहना है कि 2025 के बिहार चुनाव के नतीजों ने साफ संदेश दे दिया है कि ग्रामीण भारत का भरोसा आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बना हुआ है. बीजेपी का साफ कहना है कि इस बार बिहार ने इज्ज़त और आत्म-सम्मान के लिए वोट दिया… महागठबंधन के लोग अक्सर बिहार की बेइज्जती करते रहते हैं.
राहुल गांधी छठ पूजा का मज़ाक उड़ाते हुए इसे ड्रामा तक कह गए… इसके उलट PM मोदी यह पक्का कर रहे हैं कि छठ पूजा UNESCO की इनटैन्जिबल कल्चरल हेरिटेज लिस्ट का हिस्सा बने, जिससे इसे दुनिया भर में पहचान मिले. बिहार के लोगों ने बिहार के गर्व और सम्मान के लिए ज़बरदस्त जनादेश दिया है. बिहार, नरेंद्र मोदी के साथ मज़बूती से खड़ा रहा है, जिसने BJP को 5 चुनावों में बंपर सपोर्ट दिया है. यह मोदी और बिहार के बीच मज़बूत रिश्ते को दिखाता है.
तीन लोकसभा चुनावों का हाल
2014 में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही बिहार ने जमकर वोट किया था. इस चुनाव में बीजेपी 22 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी, जबकि उसकी सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी को 6 और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी को 3 सीटें मिली थीं. यानी पीएम मोदी के चेहरे पर बिहार ने 40 में से 31 सीटें एनडीए को दे दी थीं. 2019 के चुनाव में बिहार ने पीएम मोदी पर पूरा भरोसा जताते हुए 40 में से 39 सीटें एनडीए को दे दी थीं. 2025 में भी एनडीए 40 में से 30 सीट जीतने में कामयाब हुई थी.
2020 और 2025 के विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक
सिर्फ लोकसभा ही नहीं विधानसभा चुनावों में भी मोदी मैजिक चला था. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और 74 सीट जीतने में कामयाब हुई. उसकी सहयोगी जेडीयू 43, वीआईपी 4 और हम 4 सीट जीतने में कामयाब हुई थी. एनडीए ने नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार बनाई थी. 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर जबरदस्त भरोसा जताया और रिकॉर्ड सीटें दे दी हैं.