तरनतारन उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी का पहला बयान सामने आया है। चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रमुख अमन अरोड़ा ने कहा कि जिले के लोगों ने विपक्षी पार्टियों को नकारकर आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है।
अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब कांग्रेस प्रमुख राजा वड़िंग द्वारा दलित समुदाय के खिलाफ की गई आपत्तिजनक बयानबाज़ी के बाद लोगों ने कांग्रेस को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब और पंजाबियों को नुक़सान पहुँचाने वाली भाजपा को भी जिले की जनता ने करारा जवाब दिया है। आज यह साफ़ हो गया है कि आम आदमी पार्टी हर मज़हब, हर धर्म और हर वर्ग की पहली पसंद बन चुकी है।
अमन अरोड़ा ने दावा किया कि पिछले साढ़े तीन सालों में किए गए कामों ने लोगों का दिल जीता है। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव 2027 के विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल है और फाइनल भी आम आदमी पार्टी ही बड़े अंतर से जीतेगी। उनके मुताबिक आने वाले डेढ़ साल में भी पार्टी इसी तरह पंजाब की सेवा करती रहेगी और 2027 के चुनावों में फिर से अपना परचम लहराएगी।