रिश्ते हुए शर्मसार! कानपुर देहात में पिता ने खोया आपा, लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर बेटे की हत्या, मौके पर मौत से सनसनी उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Nov 14, 2025 उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में शुक्रवार की सुबह एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया. यहां सुबह पांच बजे के करीब पिता ने बेटे की गोली मार कर हत्या कर डाली. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर लाइसेंसी बंदूक कब्जे में ली है. यह भी पढ़ें डॉ. शाहीन की जिंदगी के 3 रहस्यमयी लोग कौन? कानपुर में छोटे… Nov 14, 2025 श्रावस्ती में दिल दहला देने वाली घटना! पति ने पहले पत्नी और… Nov 14, 2025 मामला डेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनीस का है. जिगनीस गांव के किसान दुर्गा दीक्षित का बेटा 25 वर्षीय आयुष था. कुछ दिन से संपत्ति विवाद व अन्य चीजों को लेकर घर में कलह चल रही थी. शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे दोनों में विवाद हुआ इसके बाद दुर्गा ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से सीने में गोली मार दी. आयुष की मौके पर ही जान चली गई. इससे परिवार में कोहराम मच गयाय दुर्गा प्रसाद दीक्षित की पत्नी आशा दीक्षित ने इस बारे में तहरीर दी. बताया- उनका 24 वर्षीय पुत्र आयुष दीक्षित लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते कानपुर में एक मनोचिकित्सक से इलाज करा रहा था. परिवार में पिछले कुछ समय से तनाव का माहौल बना हुआ था. तहरीर के अनुसार, 14 नवंबर 2025 की सुबह करीब 5 बजे घर में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. इसी दौरान आशा दीक्षित और उनके बेटे आयुष को पिता दुर्गा प्रसाद दीक्षित ने गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी. स्थिति बिगड़ती देख आयुष ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तभी आरोपी ने अपने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक निकाल ली. देखते ही देखते विवाद ने भयावह रूप ले लिया और आरोपी पिता ने आयुष पर गोली चला दी. गोली लगते ही आयुष की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर भाग गया पिता घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया, जबकि मां आशा दीक्षित चीख-पुकार करते हुए पड़ोसियों को बुलाने लगीं. कुछ ही देर में गांव के लोग मौके पर जमा हो गए और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग सूचना पर डेरापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि हत्या में इस्तेमाल हथियार और परिस्थितियों की पुष्टि की जा सके. पीड़िता आशा दीक्षित ने अपने पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है. Share